प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने मंगलवार को झांसी एवं प्रयागराज मंडलों से मई 2025 के लिए चयनित आठ रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में राम निहोरे ( ट्रैकमैन, चित्रकूटधाम), विपिन कुमार शुक्ल (लोको पायलट प्रयागराज), हरिओम मीना (उप टिकट निरीक्षक, ग्वालियर), हराधन गोरेन( प्वाइंट्समैन, प्रयागराज), पंकज कुमार सिंह (स्टेशन मास्टर लोहगरा), दीपक अग्रवाल (उप स्टेशन प्रबन्धक, खजराहा) और कुलदीप सिंघल (स्टेशन मास्टर, मथुरा) शामिल हैं। इस दौरान कुलदीप सिंघल को मई 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कुलदीप की सजगता से संभावित ट्रेस हादसा रोका गया था। इसके अतिरिक्त अमरजीत सिंह गिल (उप मुख्य टिकट निरीक्षक, झांसी) को विशेष सेव...