नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से कुछ दिनों के लिए छुट्टी की मांग की है। इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है। कुलदीप यादव अभी कोलकाता के ईडन गार्डेंस में जारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेल रहे हैं, लेकिन इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को वे मिस कर सकते हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाने वाली वनडे सीरीज को भी ये स्पिनर मिस कर सकता है, क्योंकि वे नवंबर के आखिर में शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कुलदीप यादव की शादी आईपीएल के ठीक बाद होने वाली थी, जिसे पोस्टपोन किया गया, क्योंकि इंडिया-पाकिस्तान के बीच पनपी युद्ध जैसी स्थिति के कारण आईपीएल को भी खिसकाया गया था। अब कुलदीप यादव नवंबर के आखिरी सप्ताह में शादी करने वाले ...