नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मेहमानों को 248 के स्कोर पर ढेर किया। इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 518 रन बोर्ड पर लगाए थे। कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर का 5वां पंजा खोला, जिसके दम पर टीम इंडिया पहली पारी के बाद 270 रनों की लीड हासिल करने में कामयाब रही। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देकर एक बार फिर बैटिंग करने को कहा है। कुलदीप यादव ने इस 5 विकेट के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर यहां देखें यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने का। कुलदीप यादव ने अपने करियर का 5वा...