नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- कुलदीप यादव जबरदस्त फॉर्म में हैं। एशिया कप में अब तक हुए भारत के दोनों ही मैचों में उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। उन्होंने यूएई के खिलाफ 4 तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 3 विकेट हासिल किए। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में चुना गया था लेकिन सीरीज के सभी 5 टेस्ट में उन्हें मौका तक नहीं मिला। वह बेंच ही गरम करते रहे। अब ओमान के खिलाफ मैच से पहले कुलदीप यादव ने उसे लेकर चुप्पी तोड़ी है और कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात कही है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट लगातार कहते रहे कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए। उनके आने से भारत टेस्ट में 20 विकेट हासिल कर सकेगा लेकिन टीम मैनेजमेंट का रुख अलग ही रहा। उसका जोर विशेषज्ञ गेंदबाजों से ज्यादा बोलिंग ऑलराउंडरों पर थ...