नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का शानदार आगाज किया है। भारत ने बुधवार को एशिया कप के दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 93 गेंदे शेष रहते जीत हासिल की, जोकि एशिया कप टी20 में बचे हुए गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2.1 ओवर में सात रन देकर चार विकेट लिए। कुलदीप ने अपने एक ही ओवर में तीन विकेट भी चटकाए। कुलदीप को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। कुलदीप यादव ने 13 गेंद के अंदर ही चार विकेट चटकाए, जोकि एशिया कप में नया रिकॉर्ड है। कुलदीप ने टी-20 एशिया कप के इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया और वह इस आयोजन में सबसे तेज चार विकेट ...