नई दिल्ली, जुलाई 9 -- इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दो मैच इस सीरीज के खेले गए हैं और दोनों मैचों में इस बात की खूब चर्चा हुई है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव जैसे दमदार स्पिनर को होना ही चाहिए। वे बॉलिंग में वैरिएशन लेकर आएंगे। अब ऐसी ही चर्चा तीसरे मैच से पहले उठी है। भले ही टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला जीत लिया है। इंग्लैंड के ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इस बात की वकालत की है कि टीम इंडिया को कुलदीप यादव को खिलाने की जरूरत है। दोनों साथ में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। पिछले मैच में जब वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया गया था तो हर कोई हैरान था। अगर गेंदबाजी के लिहाज से देखा जाए तो रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर दोनों ही फेल रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी के लिहाज से दूसरे टेस्ट में दोनों...