नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की सोच अब तक ये रही है कि वे प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर रखना चाहते हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में संतुलन बनाने के लिए और दोनों ही विभागों में अधिक गहराई रखने के लिए वे ऐसा चाहते हैं। ये बात किसी से अब छिपी नहीं है। यह एक बार फिर तब साबित हुआ, जब बुधवार को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में 3 बदलाव हुए। तीन में से दो बदलावों में ऑलराउंडर नजर आए और कुलदीप यादव को एक बार फिर इस बात की कीमत चुकानी पड़ी कि वे स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। गंभीर की इस सोच पूर्व क्रिकेटर नाखुश हैं। सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में अनुपस्थिति पर हैरानी जताई। गंभीर पर कटाक्ष करते हुए डोडा गणेश ने कुलदी...