नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम 1-2 से सीरीज में पीछे है। भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रनों से जीता था लेकिन लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम को करीबी मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तीनों मैच के दौरान कुलदीप यादव के चयन को लेकर काफी सवाल उठे हैं, क्योंकि भारतीय स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा गेंद से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहे थे। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कपिल देव को लेकर उठ रहे सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है कि मैनचेस्ट टेस्ट में कुलदीप बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने तीसरे मैच की दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर टीम की टेंशन को कम जरूर किया। वहीं रविंद्र जडेजा ने 6 पारियों में तीन विकेट लिए हैं। हालांकि बल्ले स...