नई दिल्ली, जुलाई 26 -- मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन जब भारतीय टीम के गेंदबाजों की क्लास इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगाई तो हर किसी को स्पिनर कुलदीप यादव की याद आई। वे इस दौरे पर एक भी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन हर मैच से पहले उनको लेकर बात होती है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में तीन मैचों के बाद भारत 2-1 से पीछे है, लेकिन फिर भी एक विकेट चटकाने वाले स्पिनर को बाहर रखा जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद गेंदबाजी कोच ने ही खुलासा कर दिया है कि कुलदीप को नजरअंदाज क्यों किया गया है? भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 544 रनों पर पहुंचने के बाद बताया कि टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी में गहराई को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन चुन रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्कल ने कहा, "मुझे लगता ह...