नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमें तैयार हैं। भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएई को और पाकिस्तान ने ओमान को हराया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले को लेकर स्पिनर कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने कहा है कि चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाए रखें, दोनों देशों के बीच मौजूदा तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के मद्देनजर अपना संयम न खोएं और पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 250 रन बनाएं। पहलगाम आतंकी हमले और अप्रैल में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद यह दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला होगा। इस मुकाबले को लेकर काफी विरोध हो रहा है लेकिन इसके बावजूद दोनों टीमें खेलने के लिए तैयार हैं। एएनआई से कपिल ने कहा, ''मैच क...