नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम संयोजन को लेकर काफी दुविधा में हैं। गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिंट दिया है कि टीम बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी को लेकर ज्यादा ध्यान दे रही है, ऐसे में घर पर भी कुलदीप को अपने मौके के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। भारत के व्हाइट बॉल के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर बैठना पड़ा था। हालांकि उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दमदार प्रदर्शन किया। टी20 एशिया कप में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। कुलदीप यादव ने कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टी20 एशिया कप में उन्होंने सात मैचों में 17 विकेट चटकाए। हाल के प्रदर्शन के बावजूद गिल ने इंग्लैंड दौरे के दौरान कुलदीप को...