नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। भारत ने रविवार को होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त दी। सूर्या ब्रिगेड की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक चौंकाने वाला अपडेट दिया है। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव अब ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेलेंगे। उन्हें भारत के टी20 स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए रिलीज किया गया है। 30 वर्षीय कुलदीप को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ''भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 सीरीज से रिलीज करने का अनुरोध किया ताकि वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दक्...