नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। हालांकि इसमें उन्होंने कुछ हैरान करने वाले फैसले किए हैं। चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया है, जबकि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में जगह दी है। आकाश चोपड़ा की टीम में कप्तान शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पहली बार होगा जब रोहित और विराट कोहली एक साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रहे हैं। उपकप्तान श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर और विकेटकीपर केएल राहुल पांचवें नंबर पर ह...