रुडकी, नवम्बर 20 -- लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति में गुरुवार को सभापति और उपसभापति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चयनित निदेशकों ने सर्वसम्मति से चौधरी कुलदीप को सभापति और नूर आलम को उपसभापति चुना। चुनाव के बाद सभापति बने चौधरी कुलदीप ने कहा कि समिति से कई लोग लाखों रुपये का ऋण ले चुके हैं, लेकिन लंबे समय से इसकी अदायगी नहीं की गई है। ऐसे ऋणधारकों को जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में ऋण न जमा कराने पर उनके विरुद्ध आरसी काटने की कार्रवाई की जाएगी। सभापति ने किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए कहा कि सिक्खर, आमखेड़ी, घोसीपुरा सहित कई गांवों के किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए आठ किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...