नई दिल्ली, मार्च 4 -- IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में कई दिलचस्प वाकए देखने को मिले। इनमें से ही एक वाकया उस समय दिखा जब कुलदीप यादव एक गेंद नहीं पकड़ सके। इस बात को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने कुलदीप के ऊपर अपना गुस्सा उतारा। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने प्रमुख स्पिन गेंदबाज के ऊपर खासे नाराज हैं। बता दें कि कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने आठ ओवरों में 44 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। 32वें ओवर का मामलाचैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला रहा है। यह वाकया 32वें ओवर में देखने को मिला। उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ...