नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव को वनडे सीरीज के पहले दो मैच में मौका नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जंपा ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है और दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाए। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने प्लेइंग इलेवन के चयन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखना 'समझदारी भरा फैसला' नहीं है। अश्विन ने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ बल्लेबाजी की गहराई के लिए विशेषज्ञ गेंदबाजों की बलि नहीं दी जानी चाहिए। कुलदीप...