नई दिल्ली, मई 1 -- पिज्जा का बेस तैयार करना हो या फिर मार्केट जैसा कुलचा बनाना, अक्सर खमीर ना उठने की वजह से ये मनचाहे टेस्ट और टेक्सचर का नहीं बन पाता। इस समस्या को दूर करने के लिए घर में खमीर बनाने का ये तरीका सीख लें। जिसकी मदद से आप हर खमीर वाली डिश जैसे नान रोटी, कुल्चा, पिज्जा, ब्रेड सबकुछ बड़े ही आसानी से बना लेंगी। सीख लें घर में खमीर बनाने की ट्रिक।खमीर बनाने का तरीका अक्सर काफी सारी चीजें लोग इसलिए नहीं ट्राई करते क्योंकि उन्हें खमीर बनाना नहीं आता। जबकि घर में ही नेचुरल तरीके से यीस्ट बनाना बेहद आसान है और इसे आप आराम से रखकर कुल्चा, नान, दिल्ली की फेमस निहारी रोटी घर में बना सकते हैं। इसके लिए बस गेंहू के आटे की जरूरत होगी।नेचुरल यीस्ट बनाने के लिए तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी। कांच का जार गेंहू का आटा एक बूंद शहद( ये ऑप्शनल है) ...