बागपत, जनवरी 31 -- कुरड़ी गांव में भारतीय विरासत संस्थान द्वारा किए जा रहे उत्खनन कार्य में अब जल्द ही नए और आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे। इसका कारण यह है कि जल्द ही दिल्ली से आधुनिक मशीन यहां पर कार्य करती दिखेगी। ये मशीन जमीन के अंदर झांक सकेंगी जिससे यहां दफन पुरावशेषों की सटीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी। स्मरण रहे की कुरड़ी गांव के 100 बीघा परिक्षेत्र में फैले टीले पर भारतीय विरासत संस्थान द्वारा 20 जनवरी से उत्खनन कार्य कराया जा रहा है। संस्थान के महानिदेशक एवं कुलपति डॉ बुद्ध रश्मि मणि के निर्देशन में टीले पर 3 स्थानों पर 12 ट्रेंच बनाये गए हैं जिनमे 14 शोधार्थी उत्खनन कार्य में जुटे हुए हैं। कुछ ट्रेंच से लगातार बड़ी ईंटें, मृदभांड, हड्डियां भी प्राप्त हुई है। कुछ ट्रेन्च से खास सफलता नहीं मिली हैं। हालांकि अभी उत्खनन कार्य शुरू हुए ज्...