बागपत, फरवरी 7 -- छपरौली क्षेत्र के कुरड़ी गांव में भारतीय विरासत संस्थान द्वारा कराई जा रहे उत्खनन कार्य में पुराविदों को मानव बस्ती से संबंधित काफी पुख्ता प्रमाण मिले हैं। बनाए गए ट्रेंच से काफी बड़ी-बड़ी ईंटों की दीवारें दिखाई देनी शुरू हो गई है जिससे शोधार्थी भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल, भारतीय विरासत संस्थान के महानिदेशक डॉ बुद्ध रश्मि मणि निर्देशन में गत 20 जनवरी को कुरड़ी के टीले पर उत्खनन कार्य का श्रीगणेश कर दिया गया था। इस कार्य में टीम के साथ 14 शोधार्थी भी शामिल हैं। ये एमए के छात्र हैं जो पुरातत्व में शोध कर रहे हैं। संस्थान के प्राध्याक, रिसर्च करने वाले भी इसमे शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग तरह की खुदाई करने के विशेषज्ञ हैं जो यहां कार्य कर रहे हैं। 3 स्थानों पर बनाये गए ट्रेंच पर कार्य शुरू कर दिया गया था। 100 बीघा परिक्...