पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संसद के मानसून सत्र में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा पूछे गए अतारांकित प्रश्न संख्या 680 के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार में प्रस्तावित नई रेल परियोजनाओं को लेकर अहम जानकारी दी है। सांसद ने सवाल किया था कि क्या कुर्सेला-बिहारीगंज और किशनगंज-जलालगढ़ के बीच नई रेल लाइन परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर निविदाएं आमंत्रित की गई हैं और बिहारीगंज से वीरपुर के बीच नई रेल लाइन के सर्वे की स्थिति क्या है? रेल मंत्री ने बताया कि कुर्सेला-बिहारीगंज (58 किमी) और जलालगढ़-किशनगंज (51.87 किमी) रेल लाइनें वर्ष 2008-09 के बजट में शामिल की गई थीं, लेकिन कम यातायात अनुमान के कारण इन्हें शुरू नहीं किया जा सका। हालांकि, हालिया वर्षों में इन दोनों प...