गोरखपुर, मई 24 -- गुलरिहा, हिंदुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज में गुरुवार की रात दावत की तैयारी कर रहे युवकों में विवाद हो गया, जिसमें कुर्सी चलाकर मारने वाले पर साथी युवक ने प्याज काटने वाले चाकू से मार दिया। चाकू युवक के कूल्हे में जा घुसा। जिसके बाद खाना बना रहे युवकों में अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को नजदीक के किसी झोलाछाप के पास लाया गया। पुलिस से जुड़ा मामला होने के कारण घायल का प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक,क्षेत्र के भगवानपुर टोला रामपुर गोपालपुर निवासी विवेकानंद विश्वकर्मा अपने मित्रों के साथ महराजगंज निवासी ओमप्रकाश के मकान पर दावत थी। बताया जा रहा है दावत में महराजगंज निवासी अमन गुप्ता कटहल की सब्जी बनाने क...