लखनऊ, नवम्बर 10 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एसआईआर को लेकर दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तंज कसा। उन्होंने कहा, निष्पक्ष सूची बनने पर अखिलेश जी आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है। जातिवाद का जहर अब कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा, एसआईआर कोई पहली बार नहीं हो रहा है। 2002 में भी हुआ था। सपा प्रमुख पर हमलावर हुए ब्रजेश पाठक बोले, अखिलेश यादव बौखला गए हैं। वह मोदी-योगी का विरोध करते-करते भारत माता का विरोध करने पर उतर आए हैं। जातिवाद का जहर अब कभी सफल नहीं होगा। बिहार में जातीय गोलबंदी करने में अखिलेश यादव सफल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने आगे कहा, बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा, अखिलेश डरे क्यों हैं। 2002 में भी एसआईआर हुआ था। उस समय भी ऐसे लोगों को मतदाता...