गढ़वा, मई 25 -- श्री बंशीधर नगर। प्रखंड अंतर्गत कोलझिंकी पंचायत में 15 वें वित्त आयोग की राशि से सीमेंटेड कुर्सी लगाने के नाम में गड़बड़ी की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी को आवेदन देकर किया है। आरोप लगाया गया है कि पंचायत में पांच गुने कीमत पर सीमेंटेड कुर्सी लगवाई है। बाजार में मिलने वाली साढ़े तीन से चार हजार रुपये की कुर्सी 17 हजार 674 रुपये में लगवाया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी को आवेदन देकर मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...