चंदौली, अक्टूबर 9 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सहायक अध्यापक राजकुमार कक्षा के कमरे में कुर्सी पर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडीओ सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि विद्यालय समय में जब बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, उसी दौरान राजकुमार कुर्सी पर आंख मूंदे आराम फरमा रहे थे। किसी ग्रामीण ने यह दृश्य कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब नौनिहालों को शिक्षा देने वाले गुरुजी खुद ड्यूटी के दौरान सोते रहेंगे, तो बच...