गोंडा, जुलाई 27 -- खरगूपुर,संवाददाता। सिरफिरे युवक ने एक व्यक्ति को पीट दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ग्रामवासियों की मदद से पुलिस ने सीएचसी भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मामला भंगहा के सरकारी शराब के दुकान के पास का है, जहां शुक्रवार देर शाम को नारायणपुर निवासी इंस्पेक्टर कनौजिया कुर्सी पर बैठा था। तभी हरचंदपुर निवासी डॉक्टर पुत्र महीपत ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तू हमारे सामने कुर्सी पर बैठेगा। उसके विरोध करने पर आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया।आसपास के लोगों ने पीड़ित को बचाया और 112पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे अस्पताल भेजा, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।पीड़ित के पुत्र अनिल कुमार ने तहरीर दिया है जिसमें आरोप लगाया है कि आ...