हापुड़, अप्रैल 28 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल पर खाना खाने गए युवकों पर दबंगों ने जान से मारने की नीयत से सिर में कुर्सी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी नीरज कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल की रात को मौसी के लड़के गोल्डी सैनी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल पर खाना खाने गया था। कुर्सी पर बैठने की बात को लेकर गांव डूहरी निवासी प्रतीक से विवाद हो गया। प्रतीक गाली गलौच करने लगा था। विरोध करने पर प्रतीक ने जान से मारने की नीयत से लोहे की कुर्सी को उठा कर सिर पर मार दिया। जिससे लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया। लोगों को आता देख प्रतीक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैम...