बरेली, नवम्बर 15 -- वायुसैनिक शुभम कुमार की खुदकुशी में प्रयुक्त सरकारी पिस्टल और उससे चली गोली का खोका मौके से ही बरामद कर लिया है। दोनों को सील कर दिया गया है और जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। गोली शुभम के माथे में लगने के बाद सिर में पीछे से निकलकर छत की सीलिंग में घुस गई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शुभम का शव कुर्सी पर आगे की ओर लुढ़का हुआ था और पिस्टल जमीन पर पड़ी थी। इसी आधार पर कहा जा रहा है कि शुभम ने पिस्टल को माथे पर सटाकर गोली चलाई, जो सिर में आरपार होने के बाद छत की सीलिंग में घुस गई। पुलिस ने पिस्टल और खोके को कब्जे में ले लिया है, जिसे फोरेंसिक जांच को भेजा जाएगा। सूचना पर बरेली में सेना की माउंटेन डिवीजन में कार्यरत शुभम के भाई विपिन कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और एयरफोर्स अफसरों ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जान...