नवादा, नवम्बर 4 -- रोह, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों व उनके प्रत्याशियों के कदमताल तेज हो गये हैं। एक तरफ जहां नुक्कड़ से लेकर गांव की गलियों तक प्रत्याशी एवं समर्थक दस्तक देने लगे हैं। वहीं प्रचार गाड़ियों का शोर भी तेज हो चुका है। चुनाव के इस प्रचार अभियान में कहीं विकास की बयार बहायी जा रही है तो कहीं बदलाव की जरुरत पर जोर दिया जा रहा है। अलबत्ता जनता अभी असमंजस की स्थिति में दिख रही है। लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि भाषणों, बयानों, वायदों और आश्वासनों में वे मुद्दे कहां चले गये, जो आम आदमी की जरुरत है। रोजमर्रे की जिन्दगी में जिन मुसीबतों का वे सामना करते आ रहे हैं, वे मुद्दों चुनाव प्रचार में क्यों नहीं शामिल हैं। कमोबेश हर जगह लोग नेताओं की ओर सवालिया निगाहों से देख रहे हैं। किसानों की परेशानी यह है कि च...