प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- कुंडा, संवाददाता। पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय ताजपुर कुंडा में बुधवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता हुई। शुरुआत बीईओ संजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में कीर्ति प्रथम, बालक वर्ग में प्रखर प्रथम, जलेबी दौड़ में बालिका वर्ग में लाडो प्रथम, बालक वर्ग में प्रखर सिंह प्रथम रहे। सभी प्रतिभागियों को बीईओ संजय सिंह ने मेडल व उपहार देकर पुरस्कृत किया। संचालन बाबागंज के स्पेशल एजूकेटर हिमांशु मिश्रा ने किया। इस मौके पर सविता सिंह, कमला पाल, कीर्ति कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...