आजमगढ़, मई 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में भी बुधवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 25 राजकीय विद्यालयों एवं तीन एडेड विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को रचात्मक गतिविधियां सिखाई गईं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ में समर कैंप के पहले दिन योगाभ्यास, कथक नृत्य, कुर्सी दौड़ और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कथक नृत्य की कक्षा भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की प्रशिक्षक श्रेया चित्रांशी द्वारा संचालित की गई। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को कथक की जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य रूबी खातून ने कहा कि यह शिविर छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने छात्राओं को योग, कला, खेल व नृत्य जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या रफत परवीन, अमिता मिश...