मुजफ्फर नगर, नवम्बर 27 -- ब्लॉक बुढ़ाना व शाहपुर की तहसील स्तरीय दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता कस्बे के कन्या जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित की गई। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग छात्र और छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अमन बुढ़ाना नंबर 03, द्वितीय स्थान अरमान कंपोजिट विद्यालय जोगियाखेड़ा और वीर बुढ़ाना नंबर 03 तीसरे स्थान पर रहा। सौ मीटर दौड़ में निशांत टांडा माजरा ब्लॉक बुढ़ाना प्रथम स्थान, अमिश कसेरवा द्वितीय स्थान और जिकरा कसेरवा ब्लॉक शाहपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ में रिया कसेरवा ब्लॉक शाहपुर ने प्रथम स्थान और श्रेयांश सठेडी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें बच्चों को प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया और उनके माता-पिता शबनम और आयशा आदि को भी सम्मानित किया गया...