बाराबंकी, जुलाई 17 -- निंदूरा। कुर्सी देवा मार्ग के दोनों तरफ लगी झाड़ियां से राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोड़ वाले स्थानों पर झाड़ियों के चलते आमने सामने से आ रहे वाहन न दिखने से आए दिन हादसे इस मार्ग पर बढ़ते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सड़कों तक फैली झाड़ियों की सफाई कराने की मांग की लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। कुर्सी-देवा मार्ग कई जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। बरसात में झाड़ियां बढ़कर आधी सड़कों को छाप लिया है। पेड़ की डालियां तक नीचे लटक रही हैं। कई स्थानों पर पेड़ गिरने की कगार पर हैं। इसको लेकर वन विभाग व लोक निर्माण विभाग जरा भी गंभीर नहीं है। ऐसे में झाड़ियों के चलते आमने सामने से आ रहे वाहनों को चालक देख नहीं पाते और हादसे हो जाते हैं। बीते सप्ताह कुर्सी से देवा की ओर जा रही पिकअप मंदिर के पास अचानक सामने से आ ...