अररिया, जून 2 -- रानीगंज में पंचायत समिति मद से हुई है करीब 85 लाख के उपस्कर की खरीद करोड़ो के योजनाओं में रानीगंज के सांख्यिकी पदाधिकारी बने है सरकारी अभिकर्ता प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी ने कहा उनके पास किसी का कोई राशि नहीं रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज में जहां बीते डेढ़ माह के भीतर सीओ और बीडीओ पर निलंबन कार्रवाई हो चुकी है। रानीगंज के प्रखंड स्तरीय दो बडे अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद भी रानीगंज के कुछ सरकारी विभागों के कर्मी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। इन दिनों प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लगा हुआ है। पूर्व में पंचायत समिति मद से करोड़ों रुपये के उपस्कर आदि की खरीद हुई है। अविश्वास प्रस्ताव में प्रखण्ड प्रमुख पर पंचायत समितियों ने कुर्सी-टेबल आदि की खरीद में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। पंचायत समिति की कई योजनाएं ऐसी है जिसके सरका...