अररिया, मई 12 -- कुर्साकांटा। प्रखंड मुख्यालय स्थित हाट एक सब्जी विक्रेता का बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित बरदाहा थाना क्षेत्र के कौआकोह पंचायत के पड़रिया वार्ड संख्या एक निवासी वरुण मंडल ने थाना में आवेदन दिया है। पीड़ित ने बताया कि दिन के तीन बजे आनाज गोदाम के आगे बाइक लगा कर कुछ हटकर पूरब में सब्जी बेचने लगा। शनिवार की संध्या करीब सात बजे जब घर जाने के लिए बाइक के पास पहुंचा तो बाइक गायब मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...