अररिया, फरवरी 13 -- कुर्साकांटा। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 में 57 लाख से अधिक की लागत से पांच सड़कें बनेगी। सड़क बनने से ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों का आवागमन सुलभ होगा। बुधवार को अलग-अलग जगहों पर सचेतक सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीत ऊर्फ पप्पू अजीम, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, प्रो त्रिलोक नाथ झा व जिला पार्षद प्रतिनिधि अजीत झा ने संयुक्त रूप से इन प्रस्तावित सड़कों का शिलान्यास किया। मौके पर सचेतक ने कहा कि सिकटी विधान सभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है। चुनाव पूर्व बचे सड़कों का भी काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिले में चौमुखी विकास हो रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इससे पूर्व ...