अररिया, अगस्त 3 -- मृत वोटर 2765, स्थाई रुप से स्थानांतरित 758 व दोहरी प्रविष्टि वाले 1203 शामिल कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मतदाता सत्यापन के बाद मतदाता सूची के प्रारुप जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही एक सितंबर तक मतदाता सूची में संशोधन, नए नाम शामिल करने एवं हटाने संबंधी दावा आपत्ति की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 10 हजार 595 थे। इनमें से निर्वाचकों के द्वारा वापस किए गए गणना प्रपत्रों की संख्या एक लाख पांच हजार 549 है। 46 निर्वाचकों के द्वारा गणना प्रपत्र नहीं लौटाया गया है। इसके साथ ही स्थानांतरण या पूर्व से किसी दूसरे विधान सभा क्षेत्र में पंजीकरण के नाम प्रारुप सूची में शामिल सहित अन्य कारणों से 5046 मतदाता का नाम शामिल नहीं हो सका है। इनमें से...