अररिया, अक्टूबर 10 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 13 जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है। इन चेक पोस्टों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। कुर्साकांटा थानेदार राहित कुमार ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र के हत्ता चौक, 18 माइल, शैतान चौक, कपरफोड़ा व बरकुरवा में चेक पोस्ट लगाया गया है। कुआड़ी थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पहुंसी, मधुबनी, गरैया व शीशाबाड़ी में चेक पोस्ट बनाया गया है। वहीं सोनामणि गोदाम थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि सोनामणि गोदाम थाना के निकट, सोनामणि गोदाम दुर्गामंदिर के निकट, रजोला व डुमरिया में चेक पोस्ट दिया गया है। पुलिस द्वारा आने जाने वाले वाहनों का गहन चेकिंग किया जा रहा है। हत्ता चौक कुर्साकां...