अररिया, जनवरी 23 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को सरस्वती पूजा श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम से मनायी गयी। पूजा को लेकर यूएमएस हत्ता बखरी, मध्य विद्यालय कुर्साकांटा, यूएमएस सिझुआ, प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा, केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांट, केएन डिग्री कॉलेज बखरी, गोल्डेन केरियर एकेडमी, एकलव्य एकेडमी, हिमालयन पब्लिक स्कूल, एमसीपी स्कूल सहित सहित विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों व कोचिंग में प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती के सामने किताब कांपी व कलम रख जीवन में आगे बढ़ने और सफल जीवन की कामना किए। पूजा को लेकर पंडालों को खूब सजाया गया था। सरस्वती पूजा को लेकर सुबह से ही छात्र छात्रा व शिक्षक में काफी उत्सा...