बांका, जून 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के कमलदाहा, डहुआबाड़ी, गरैया, बटराहा, कुआड़ी, सिकटिया, रजोला आदि ईदगाह और मस्जिदों में त्याग, समर्पण और बलिदान का पर्व बकरीद शांतिपूर्ण और उत्साह वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अता कर एक दूसरे को बधाई दी । इस दौरान देश के अमन चैन खुशहाली, तरक्की और शांति-सद्भाव के लिए दुआएं मांगी। नमाज अता करने को लेकर पाए परिधानों में सजी बच्चे, युवा बूढ़े सुबह से ही ईदगाह और मस्जिदों में जुटने लगे थे। पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखा गया। वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बकरीद पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों को बधाई दी। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुर्साकांटा थानेदार अभिषेक कुमार, कुआड़ी थानेदार दीपक कुमार, सोनामणि गोदाम थानेदार संजय कुमार आदि ...