अररिया, दिसम्बर 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय के हत्ता चौक से पूरब रविवार की शाम डिजनीलैंड मेला का उद्धाटन पूर्व प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि सुशील सिंह, युवा भाजपा नेता जोशी मंडल, मुखिया प्रतिनिधि रविन्द मंडल व मुखिया फिरोज आलम ने फीता काट कर किया। पूर्व प्रमुख सुशील सिंह ने कहा कि मेला हमारी संस्कृति का धरोहर है। इस तरह के मेला के आयोजन से हमारी सभ्यता और संस्कृति की झलख देखने को मिलती है। इसके साथ ही स्थानीय लोग मेला का आनन्द ले सकेंगे। वहीं जोशी मंडल ने कहा कि मेला के आयोजन से समाज में उत्साह और आपसी भाईचारगी बढ़ती है। मेला में लोगों के आनन्द के लिए झुला, जादू का शो आदि की व्यवस्था हैं। वहीं मनिहारा, किचेन आइटम, नाता आदि इस्तेमाल हेाने वाली चीजें ग्राहकों को खूब भाएगी। मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान, जमीलुर्रहमान...