अररिया, अगस्त 11 -- पिछले सात माह में 450 लोगों को बनाया अपना शिकार, इसमें कई बच्चे भी शामिल कुत्ते के काटने पर तुरंत करें प्राथमिक उपचार, पुरानी मान्याताओं को करें दरकिनार: डॉक्टर कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आवारा कुत्ता से सावधान। कहीं आप भी उनका अगला शिकार न हो जाएं। आवारा कुत्ता के आतंक से कुर्साकांटा प्रखंड के लोग खौफजदा है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रणय प्रभात ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से कुत्ता काटने वाले मरीज काफी संख्या में पीएचसी पहुंच रहे हैं। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले सात माह अर्थात वर्ष 2025 के जनवरी से जुलाई माह तक लगभग 450 लोगों को कुत्ता ने अपना शिकार बनाया है। इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। अगर अररिया सदर अस्पताल व बाहर में रैबीज इंजेक्श्न को लगाने वालों को जोड़ दिया जाए तो इनकी संख्या काफी अधिक हो ...