अररिया, दिसम्बर 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि लोहिया स्वच्छता बिहार की बैठक में उपस्थित नहीं रहने व डोर टू डोर कचरा उठाव से संबंधित एप ससमय अपलोड नहीं करने वाले पांच पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है। यह कार्रवाई बीडीओ नेहा कुमारी ने की है। स्पष्टीकरण में कहा गया कि 12 व 16 दिसंबर को लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत पंचायतों में चल रहे कार्यो की समीक्षात्मक बैठक में कुआड़ी, लैलोखर, कमलदाहा, सौरगांव व डुमरिया पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित नहीं रहने के कारण न तो वहीं की कार्यो की समीक्षा हो सकी और न उनलोगों के डोर टू डोर कचरा उठाव से संबंधित एप भी ससमय अपलोड किया जाता है। यही नहीं यूजर चार्ज कलेक्शन भी उनलोगों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इससे प्रतीत हो रहा है कि स्वच्छता पर्यवेक्षक सरकारी कार्यो के प्रत...