अररिया, सितम्बर 23 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा बाजार से तीरा जाने वाली जर्जर पक्की सड़क जर्जर पर लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है। उप मुखिया मो इब्रान, शहबाज आलम मो कबीर, मो अख्तार आदि ने बताया कि यह सड़क तीरा, खारदह, शिशुआकोल, डहुआबाड़ी आदि गांव के लोगों का महत्वपूर्ण सड़क में से एक है। इस पक्की सड़क में जगह जगह गड्ढे बने गये हैं। थाीड़ी सी बारिश होने पर सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। सड़क पर पानी लगे रहने से गड्ढा का पता नहीं लग पाता है। इससे आये दिन बाइक, ई रिक्शा, ऑटो दुगधर्टना ग्रस्त हो जाता है। ग्रामीणों ने डीएम से कुर्साकांटा से बकरा नदी तक पक्की सड़क बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...