अररिया, मई 20 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि विगत कई दिनों से हो रही बारिश के कारण कुर्साकांटा बस स्टैंड में निर्माणाधीन सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इससे परेशान लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हत्ता चौक से बस स्टैंड तक पीसीसी ढलाई की जाती है। इसमें एक तरफ तो ढलाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन दूसरी तरफ जर्जर सड़क पर लगा जलजमाव राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को आवागमन करना परेशानी का सबब बनता जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सड़क पर जलजमाव के कारण आए दिन ऑटो, सीटी रिक्शा समेत स्कूली छात्र दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। लेकिन समस्या का निदान नहीं हो रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क पर जलजमाव को लेकर वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो ...