अररिया, सितम्बर 9 -- गांव के मरीजों को छोटे-मोटे इलाज के लिए इधर उधर भटकने से मिली निजात गर्भवती महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग को इसका अधिक मिलेगा लाभ कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पांच जगहों पर उप स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इनमें से शंकरपुर पंचायत के सिझुआ वार्ड संख्या 13 ब्राह्मण टोला, मेगरा वार्ड संख्या 5 व तमकुड़ा वार्ड संख्या 3 में मुखिया प्रतिनिधि दुर्गानन्द मिश्र व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जबकि लक्ष्मीुपर पंचायत के वार्ड संख्या 4 ब्राह्मण टोला में मुखिया मंचित दास व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने फीता काट कर उद्घाटन किया गया। वहीं लैलोखर पंचायत के वार्ड संख्या10 स्थित विवाह भवन में मुखिया मतलूब आलम, पूर्व प्रमुख धनजीत सिंह व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ...