अररिया, जून 3 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजो की होगी अच्छी देखभाल अब कुर्साकांटा में कुल हो जाएगा 80 एएनएम, ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी राहत कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके तहत प्रखंड क्षेत्र में 46 एएनएम की पदस्थापना कर दी गई है। पिछले तीन दिन में पीएचसी कुर्साकांटा में 45 एएनएम ने योगदान दिया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 46 एएनएम को पदस्थापित किया गया है। इनमें से 45 एएनएम ने योगदान ले लिया है। जबकि एक एएनएम एक से दो दिन में योगदान करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पहले से 25 एएनएम नियमित व 13 एएनएम संविदा पर बहाल थ...