अररिया, दिसम्बर 2 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा में कार्यरत लैब टैक्नेशियन संजय कुमार झा ने बताया कि अपैल से नवंबर 2025 के बीच अर्थात पिछले आठ माह में 11 लोग एचआईवी पॉजेटिव मिले हैं। इनमें से गर्भवती, महिला और बच्चे आदि शामिल है। वर्ष 2022 से पूर्व सात एचआईवी पोजेटिव की मौत हो गया है। जबकि वर्तमान में 69 एचआईवी पॉजिटिव रोगी का इलाज चल रहा है। खास बात यह है कि इनमें से 16 पति पत्नी एचआईवी पॉजेटिव हैं। एड्स के क्या है लक्षण - पीएचसी में कार्यरत डॉ ओपी पंडित थकान महसूस करना, एक माह में शरीर का वजन 10 प्रतिशत कम होना, एक माह से अधिक समय तक बुखार, खांसी और दस्त होना, लसिका ग्रांथियों का एक से अधिक स्थान पर सूजना आदि शामिल है। बचाव के तरीके - डॉ ओपी पंडित ने बताया कि शादी के पूर्व अन्य महिलाअें के साथ संबंध नहीं बनाने से, शाद...