अररिया, मई 24 -- कुर्साकांटा सीओ ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया भरोसा कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम जोरों से चल रहा है। वहीं कुर्साकांटा पंचायत के डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 13 व 14 में सरकारी जमीन का रैयती बंदोबस्ती के नाम पर राशि उगाही का खेल चल रहा है। इसको लेकर कुर्साकांटा पंचायत के मुखिया सोनी देवी ने सीओ से शिकायत कर आवेदन देकर जांच कर सरकारी जमीन का रैयती बंदोबस्ती में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। मुखिया सोनी देवी ने बताया कि डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 13 व 14 में सरकारी जमीन का रैयती बंदोबस्ती के नाम पर एक खास व्यक्ति द्वारा झांसा देकर 50 से 75 हजार रुपया प्रति व्यक्ति वसूला गया है। यही नहीं उस व्यक्ति के द्वारा दो प्राइवेट अमीन से 20 दिनों तक बिहार सरकार की जमी...