अररिया, सितम्बर 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार सरकार की ओर से घोषित महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त रिमोट दबाकर कर भेजी गई। कार्यक्रम को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन सहित प्रखंड के 168 छोटे बड़े दूर दराजों में लाइव स्ट्रीम जीविका दीदियों ने देखा। सभा भवन में बीडीओ नेहा कुमारी व जीविका बीपीएम राधे श्याम चौबे सहित सैकड़ों महिला मौजूद थे। सभा भवन के बरामदे पर जीविका दीदियों द्वारा रंगोली बनायी गयी थी। इस दौरान महिलाओं में काफी उत्साह दखा गया। बीपीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के 14 हजार 484 महिलाओं को प्रथम किस्त के रुप में दस दस हजार रुपया डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजी दी गई है। छह माह के बाद रोजगार की स्थिति का आकलन...