अररिया, सितम्बर 21 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को डुमरिया पचंायत के पंचायत भवन में शिविर का अंतिम आयोजन किया गया। 13 पंचायत में दो दो बार शिविर लगाया गया। इस तरह प्रखंड क्षेत्र में 26 शिविर लगाये गए। इस दौरान शिविर में 13 हजार 558 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से जमाबंदी में सुधार के आवेदनों की संख्या सर्वाधिक 8952 है। ऑफ लाइन जमाबंदी पंजी को ऑनलाइन करने के आवेदनों की संख्या 1741, उत्ताधिकारी नामांतरण के आवेदनों की संख्या 871 एवं बंटवारा नामांतरण के आवेदनों की संख्या 1994 है। सीओ आलोक कुमार ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखड क्षेत्र में कुल जमाबंदी की संख्या 73378 है। पूर्व में वितरित जमाबंदी पंजी व प्रपत्रों की संख्या ...